मार्च 2021 तक नई योजनाओं पर रोक

कोरोना संकट के कारण देश की अर्थव्यवस्था खराब होती जा रही है। इस वजह से अब केंद्र सरकार ने देश में किसी भी नई योजना को शुरु करने से मना कर दिया है (Do not start any new scheme)। विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वीकृत की गई नई योजनाओं के क्रियान्वयन पर मार्च 2021 तक रोक (Ban upto March 2021) लगा दी है। देश में आर्थिक संकट से जूझ रहे वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए किसी भी नई योजना को शुरू न करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर, आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं होगी।