
देश के नामी अस्पताल दिल्ली स्थित एम्स में आत्महत्या (Suicide in AIIMS of Delhi) का मामला सामने आया है। आज सुबह एक 22 वर्षीय युवक ने इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) की दूसरी मंजिल की सीढ़ियों पर लगी जाली से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम 22 वर्षीय बिट्टू कुमार तिवारी है, जो बिहार के गोपालगंज का रहने वाला था और काफी लंबे समय से बीमार था। घटना के वक्त उसकी मां और बहन अस्पताल में मौजूद थीं। अभी तक मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।