शिक्षाविद पद्मश्री डॉक्टर प्रीतम सिंह नहीं रहे

महान शिक्षाविद, प्रबंधन गुरु और लेखक पद्मश्री डॉ. प्रीतम सिंह (Padmashree Dr. Pritam Singh) का निधन हो गया है। बुधवार सुबह मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में उन्होंने अंतिम सांसें लीं। सुशांत लोक निवासी 79 वर्षीय डॉ. सिंह को एक हफ्ते पहले माइनर हार्ट अटैक आया था, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा था। डॉ. प्रीतम सिंह भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ और प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) गुरुग्राम के निदेशक भी रह चुके हैं।