बॉलीवुड अभिनेत्री ‘नूतन’ का जन्मदिन आज

आज गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री ‘नूतन’ का जन्मदिन है। उनका जन्म 4 जून 1936 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार (Child artist) के रूप में फिल्म ‘नल दमयंती’ से की थी और इस फिल्म के बाद वह ‘मिस इंडिया’ बनीं। उन्होंने 1950 में फिल्म ‘हमारी बेटी’ के अलावा बालिग होने तक कई फिल्में कर ली थीं। नूतन ने बॉलीवुड (Bollywood) को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, जैसे – सीमा, सुजाता, बंदनी, मैं तुलसी तेरे आंगन की, पेइंग गेस्ट, तेरे घर के सामने, मिलन, आदि। ये सब उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती हैं। उन्होंने संगीत की शिक्षा भी ली और कुछ फिल्मों में गाने भी गाए। नूतन ने 6 बार फिल्म फेयर पुरस्कार (Film fair award) जीता। 1974 में उन्हें पद्मश्री (Padma Shri) से भी नवाजा गया। 21 फरवरी 1991 को कैंसर के कारण उनका निधन हो गया।