![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/05/1-31-696x497.jpg)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से चलाई जा रही 256 ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेनें’ (Shramik Special Trains) रद्द हो गई हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के द्वारा इन रेलगाडियों के रद्द करने से प्रवासी मजदूरों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। एक रेल अधिकारी ने इस पर बताया कि ये रेलगाडियां प्रोटोकॉल के अभाव (Lack of Protocol) के कारण नहीं चला पाईं। कई राज्यों ने सफर करने वाले यात्रियों की सूची उपलब्ध नहीं कराई, जिसकी वजह से उन्हें रद्द करना पड़ा। आंकड़ों के अनुसार, गुजरात ने 47, कर्नाटक ने 38 तथा उत्तर प्रदेश ने 30 रेलगाडियां रद्द की हैं। यह सब, रेलगाडियां भेजने वाले और उनके गंतव्य वाले राज्यों के बीच तालमेल के अभाव के कारण हुआ है। इस बीच गृह मंत्रालय ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए प्रोटोकॉल बदल दिया है और इन सेवाओं के लिए, अब गंतव्य राज्य उन गाडियों को अपने राज्य में आने के लिए मना नहीं कर सकते।