श्रीलंका में फंसे 685 भारतीयों को वापस लाया गया

नौसेना का युद्ध पोत आईएनएस जलाशव श्रीलंका (Sri Lanka) में फंसे करीब 685 भारतीयों को लेकर मंगलवार सुबह तूतीकोरिन (Thoothukudi) पहुंचा। इसमें से अधिकांश तमिलनाडु (Most of Tamil Nadu) के रहने वाले हैं। दरअसल कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों (International Travel Restrictions) के कारण कई लोग श्रीलंका में फंसे हुए थे। वीओ चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट (VO Chidambaranar Port Trust) एवं जिले के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जैसे ही यात्री पोत से नीचे उतरे, सबसे पहले उनकी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने जांच की।