भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तारीफ की है। दरअसल शमी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरूरतमंदों तक भोजन और मास्क पहुंचाने का काम किया है, जिससे बीसीसीआई ने खुशी जताई है और तारीफ भी की है। बीसीसीआई ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत कोरोना से लड़ रहा है। मोहम्मद शमी आगे आकर मदद कर रहे हैं। जवाब में शमी ने लिखा है कि शुक्रिया बीसीसीआई, यह तो मेरा फर्ज था।