
जेएनयू प्रवेश परीक्षा (JNU Entrance Exam) 2020 और यूजीसी नेट (UGC NET) जैसी परीक्षाओं में आवेदन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक और मौका दिया है। अब इनकी अंतिम तारीख को 31 मई से बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है। इनके साथ-साथ जिन और परीक्षाओं की आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है, उनमें इग्नू की पीएचडी और एमबीए प्रवेश परीक्षा तथा आईसीएआर-2020 जैसी परीक्षाएं शामिल हैं।