जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़

आज सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ त्राल के सैमोह इलाके में हुई। अभी भी इलाके में एक-दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सैमोह इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया।