देश के महानगरों मेें एलपीजी सिलेंडर महंगा

देश में कोरोना महामारी के कारण पहले से ही लोगों की हालत खराब चल रही है, इसके ऊपर से अब एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी गई हैं (LPG Cylinder price increases)। ये नई कीमतें आज से देश के महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई (Delhi, Mumbai, Kolkata and Chennai) में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडरों (Non-subsidised cylinder) पर लागू हो गई हैं। दिल्ली में 11.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे ये सिलेंडर अब 593 रुपये में मिलेगा। मुंबई में भी दिल्ली की तरह ही 11.50 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके बाद कोलकाता में 31.50 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद वहां नई कीमत 616 रुपये हो गई है। सबसे ज्यादा चेन्नई में 37 रुपये बढ़ाए गये हैं, जिसके बाद वहां नई कीमत 606.50 रुपये पर पहुंच गई है। इन सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर भी असर पड़ेगा। ‘द इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन’ की तरफ बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में उछाल आने की वजह से सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है।