
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के प्रोडक्शन हाउस (Production house) की अगली फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इस बात को ट्विंकल ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तब लिखा, जब अक्षय कुमार ने ‘पैडमैन’ के दो साल पूरे होने पर इस फिल्म को बनाने की खुशी में अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) को टैग किया। वह फिल्म की प्रॉडक्शन टीम और निर्माता ट्विंकल खन्ना का शुक्रिया अदा करना भूल गए। इस पर ट्विंकल ने लिखा कि अक्षय आप पक्का मेरे अगले प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं होंगे। इस पर अक्षय ने तुरंत माफी मांगते हुए लिखा ‘मेरे पेट पर लात मत मारो’, टीम को टैग करना भूल गया। मैं अपने निर्माता से माफी मांगता हूं। डायरेक्टर आर. बाल्की के बिना यह फिल्म बनाना असंभव था।