
‘मिकी माउस’ कॉर्टून (Cartoon) की दुनिया में एक जाना-माना नाम है। आज ही के दिन, 31 मई 1929 को पहली बार इस कार्टून करैक्टर मिकी माउस (Cartoon character mickey mouse) को लोगों ने एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म ‘द कार्निवल किड’ में बोलते हुए सुना था। मिकी माउस को वाल्ट डिजनी (Walt Disney) और युबी ईवर्क्स ने रचा था, जिसे वैश्विक स्तर पर जबर्दस्त ख्याति मिली और यह आज तक लोकप्रिय है।