जानें क्यों श्रेयस तलपडे बने ‘बाला’!

सिल्वर स्क्रीन (Silver Screen) पर कॉमेडी से हंसाने वाले श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade) शनिवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइव आए। इस दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा कि आपने और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) ने अपना सिर क्यों मुंडवा लिया है। इसके जवाब में श्रेयस लिखते हैं कि रितेश का तो पता नहीं, लेकिन मेरा वजन बढ़ रहा था, तो मैंने सोचा कि इसे थोड़ा कम किया जाए, इसलिए मैंने अपना सिर मुंडवा दिया है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक फोटो में वह गंजे नजर आ रहे हैं।