
कोविड-19 महामारी के कारण हवाई यात्रा करने पर प्रतिबंध लग गया था, जिस कारण शतरंज (Chess) के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) जर्मनी में ही फंस गए थे। तीन महीनों से ज्यादा समय के बाद वे शनिवार को जर्मनी से भारत लौटे हैं। आनंद फरवरी में बुंडेसलिगा शतरंज लीग (Bundesliga Chess League) खेलने के लिए जर्मनी गए थे, जहां से उनको मार्च में लौटना था। आनंद फ्रैंकफर्ट से एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (ए1-120) द्वारा दिल्ली (Delhi) से होते हुए बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनकी पत्नी अरुणा ने बताया कि आनंद लौट आए हैंं और ठीक हैं। वे भारत लौट कर खुश हैं। फिलहाल उन्हें क्वॉरेंटाइन (Quarantine) प्रक्रिया पूरी करनी होगी और प्रोटोकॉल के लिए चेन्नई आना होगा।