नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को तोशाखाना मामले में पेश न होने पर, पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने, उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट (Arrest Warrant)  जारी किया है। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश सैय्यद असगर (Syed Asghar) ने 15 मई दिन शुक्रवार को नवाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी (Yousaf Raza Gillani) और पूर्व राष्ट्रपति जरदारी (Zardari) को तोशाखाना मामले में पेश होने को कहा था।