
कोरोना महामारी की वजह से देश में लगा लॉकडाउन-4 आज 31 मई की रात तक ही है। इसके खत्म होने से पहले ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन-5 की घोषणा कर दी है, जो 1 से 30 जून तक चलेगा (Lockdown-5 from 1 to 30 June)। इसके लिए सरकार ने दिशा-निर्देश (Guidelines) भी जारी कर दिेए हैं। कंटेनमेंट जोनों को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर (All places except Containment Zones) चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है। इस बार रात के कर्फ्यू के समय को घटाकर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। अभी तक यह शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था। वहीं एक से दूसरे राज्य में जाने पर लगी पाबंदी को खत्म कर दिया गया है। अब इसके लिए किसी पास की जरूरत नहीं है। पहले चरण में 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल तथा सैलून को खोल दिया जाएगा। दूसरे चरण में, जुलाई में राज्य सरकारें स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लेंगी। इसके बाद तीसरे चरण में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल आदि को खोलने पर विचार किया जाएगा।