उत्तर-प्रदेश के मंदिर में मिले 2 शव

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले के शिव मंदिर में 2 शव मिलने से हडकंप मच गया। कल इस मंदिर में पुजारी और उसके बेटे के शव बरामद हुए थे, जिसके बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आएगी। लोगों ने बताया कि पुजारी को टीबी की बीमारी थी और उसका बेटा मंदबुद्धि था। हालांकि, पुलिस इसे पूरी तरह से आत्महत्या मानकर नहीं चल रही है और अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है।