
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे (Results of Class 10) घोषित कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार इन परिणामों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसी के साथ पंजाब बोर्ड ने 8वीं और 5वीं कक्षा के नतीजे (Results of 8th and 5th class also) भी जारी कर दिए हैं। इन परिणामों को छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा indiaresults.com पर भी देख सकते हैं। पंजाब बोर्ड हर साल की भांति इस बार भी टॉपर्स की सूची जारी करेगा, जिसे जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। बता दें कि इस बार, कोरोना से लॉकडाउन के कारण पंजाब बोर्ड ने सभी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और सभी छात्रों को उनके प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर पास (Passed on the basis of Pre-board Exams) करने का फैसला किया था।