प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता के नाम पत्र

आज भाजपा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा कर लिया है (BJP Govt. completed 1 year of second tenure)। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के नाम एक पत्र लिखा है (PM Narendra Modi write a letter to the public)। देश में फैले कोरोना संकट के बीच, मोदी ने लिखा है कि हम विकास की ओर बढ़ रहे थे कि तभी कोरोना महामारी ने भारत को घेर लिया। सबको यह लग रहा था कि जब कोरोना का हमला होगा तो भारत पूरी दुनिया के लिए संकट बन जाएगा। लेकिन देश के लोगों ने भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया है। मोदी ने लिखा कि यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिलता, लेकिन इस महामारी की वजह से इस समय मैं इस पत्र के द्वारा आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने सरकार की 1 साल की उपलब्धियों (Achievements of 1 year) का जिक्र करते हुए लिखा कि आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा था। दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी। इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में आज का यह दिन मेरे लिए, अवसर है आपको नमन करने का, भारत और भारतीय लोकतंत्र के प्रति आपनी इस निष्ठा को प्रणाम करने का।