
आज फिर से भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश (Slow rain) और आंधी-तूफान के आने का संकेत दिया है। इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। इसके अलावा त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश (Heavy rain) और असम तथा मेघालय में तेज बारिश (Fast rain) की भी संभावना है। वहीं 31 मई तक दक्षिण प्रायद्वीप के इलाकों, केरल और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की संभावना है, जिसकी वजह से 1 जून को दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon on 1st June) केरल में दस्तक दे सकता है।