
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोंगों को स्वदेशी अपनाने का नारा दिया था, जिसका नाम है ‘लोकल के लिए वोकल’ (Vocal for Local)। इसके बाद से लोगों ने अपने ही देश में निर्माण करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में चीनी ऐप ‘टिक-टॉक’ (Chinese App ‘Tik-Tok’) को टक्कर देने के लिए एक भारतीय ऐप ‘मित्रों’ (Indian App ‘Mitron’) आ चुका है। इसे एक महीना पहले ही लॉन्च किया गया था। प्ले स्टोर के अनुसार, अब यह भारत के लोकप्रिय ऐप्स में से एक बन चुका है। इसे अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। दूसरी तरफ टिक-टॉक ऐप की रेटिंग लगातार कम हो रही है, जो अब 1.5 तक पहुंच गई है। इससे साफ दिख रहा है कि भारत में ‘मित्रों’ ऐप अब ‘टिक-टॉक’ की जगह ले रहा है।