
नेपाल में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलावा, भारत के अन्य प्रदेशों के फंसे नागरिकों को, सोनौली सीमा (Sonauli Border) के रास्ते प्रवेश करने को लेकर चल रहा गतिरोध बुधवार को समाप्त हो गया। सरकार से अनुमति मिलने के बाद नेपाल (Nepal) से सोनौली सीमा पर पहुंचे 1,069 भारतीयों को कल देर शाम भारत (India) में प्रवेश मिल गया। सीमा पर तैनात अधिकारियों ने, मंगलवार को इन नागरिकों को यह कहकर भारत में लेने से इंकार कर दिया था, कि उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के नागरिकों को लेने का ही निर्देश मिला है।