कर्ज में डूबी हुई भारती टेलीकॉम कंपनी (Bharti Telecom Company) ने अपनी एयरटेल (Airtel) की 2.75 फीसदी हिस्सेदारी, संस्थागत निवेशकों को बेच दी है। यह सौदा सेकेंडरी मार्केट (Secondary market) में होने से कंपनी को 8,433 करोड़ रुपए मिले हैं, जिसका पूरा इस्तेमाल भारती टेलीकॉम के कर्ज चुकाने में किया जाएगा और यह प्रमोटर फर्म एक ऋण मुक्त कंपनी बन जाएगी। एयरटेल में भारती ग्रुप (Bharti Group) और सिंगटेल (Singtel) की 56.23% हिस्सेदारी बनी रहेगी।