टीवी कलाकार की मौत

कन्नड टीवी की जानी मानी कलाकार (Kannada TV Actress) ‘मेबीना माइकल’ (Mebiena Michael) की कल शाम एक सड़क दुर्घटना में मौत (Death in road accident) हो गई। अभी उनका करियर ऊंचाईयों पर जाना शुरू ही हुआ था कि सिर्फ 22 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई। कल शाम मेबीना की गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जब वे अपने होमटाउन मैदिकेरी जा रही थीं। इस हादसे में मेबीना की तो मौत हो गई और उनके दोस्तों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इतनी कम उम्र में मेबीना के चले जाने से पूरी कन्नड टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। बता दें कि मेबीना माइकल ‘Pyaate Hudugir Halli Life’ प्रोग्राम के सीजन 4 की विजेता रह चुकी हैं।