चाय उद्योग को 3 महीने में 2,100 करोड़ का नुकसान

चाय बागानों (Tea gardens) के शीर्ष निकाय ‘इंडियन टी एसोसिएशन’ (आईटीए) ने, कोरोना (Corona) की वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown) में, इन तीन महीनों में असम और पश्चिम बंगाल में 2,100 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। लॉकडाउन ने चाय उद्योग के वित्तीय संकट को बढ़ा दिया है। असम और पश्चिम बंगाल में आईटीए का उत्पादन मार्च और अप्रैल के दौरान 65% व मई में लगभग 50% घट गया है। संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि दरअसल कम श्रमिकों को लेकर चाय के बागान में परिचालन में काफी समस्याएं पैदा हो रही हैं। चाय बागान के शीर्ष निकाय ने वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) और असम व पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों से वित्तीय पैकेज (Financial Package) बढ़ाने का आग्रह किया है।