
कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के बीच 25 मई से घरेलु विमान सेवाओं को शुरू (Domestic Air Services start) कर दिया गया था। तमाम सावधानियों के बाद भी विमानों में कोरोना के मामले आ रहे हैं। कल दिल्ली-लुधियाना के बीच चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) संख्या AI9I837 में सवार एक यात्री कोरोना पॉजिटिव (One passenger Corona Positive) पाए जाने से हड़कंप मच गया। यह यात्री एलायंस एयर सर्विस के सुरक्षा विभाग का एक सदस्य है। इस कारण विमान में सवार 36 यात्रियों और 4 क्रू सदस्यों को क्वारनटीन कर दिया गया है। इससे पहले भी 25 मई को प्राइवेट एयरलाइंस इंडिगो के चेन्नई से कोयम्बटूर जाने वाले विमान में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बावजूद कोरोना के मामले मिल रहे हैं।