दिल्ली में आग की एक और घटना

दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कल देर रात दिल्ली के विकासपुरी (Vikaspuri) इलाके की वर्धमान मार्केट (Vardhman Market) में आग लग गई। रात करीब 8 बजे यह आग मार्केट की दूसरी मंजिल पर लगी। इस हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी, आग को बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि इस बीच एक एलपीजी सिलेंडर फट गया। इस भीषण आग को बुझाने के चक्कर में एक आम नागरिक समेत एक फायरकर्मी (Fire worker) भी घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।