आज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच रवि शास्त्री (Coach Ravi Shastri) का जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन 27 मई 1962 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। उन्होंने जॉन बॉस्को हाई स्कूल (John Bosco High School) से पढ़ाई के दौरान ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्हें 1981 में न्यूजीलैंड (New zealand) के खिलाफ वनडे और इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट कैप मिली। रवि शास्त्री ने टीम के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर (Allrounder) की भूमिका भी निभाई। उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 3,830 रन बनाए और 151 विकेट भी लिए। वहीं 150 एकदिवसीय मैचों में 3,106 रन बनाकर 129 विकेट चटकाए। रवि शास्त्री ने 1992 में क्रिकेट के दोनों प्रारुपों से सन्यास ले लिया। वे पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर रहे, जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैच में एक ही ओवर में छह छक्के लगाए। वर्तमान में वे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं।