
शाओमी (Xiaomi) ने किफायती वायरलेस ईयरफोन (Wireless earphones) के तौर पर, ‘रेडमी ईयरबड्स एस’ को भारत में पेश किया है। इसकी कीमत ₹1,799 है। फिलहाल यह केवल काले रंग में ही उपलब्ध है। कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। यह सिर्फ 4.1 ग्राम वजनी है। दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे हल्का वास्तविक वायरलेस ईयरफोन (Wireless earphones) है। इसे IPX4 रेटिंग दी गई है और इस पर पसीने और पानी की हल्की बौछारों का काई असर नहीं पड़ता। ईयरबड्स एस की पहली बिक्री कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे अमेजन, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर और एमआई स्टूडियो आउटलेट से खरीदा जा सकेगा।