मुकेश अंबानी के बेटे अनंत बने एडिशनल डायरेक्‍टर

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन (Mukesh Ambani Chairman of Reliance Industries) हैं। अब उनके छोटे बेटे अनंत को भी एक बड़ा पद दिया गया है। मात्र 25 वर्ष की उम्र में अनंत अंबानी(Anant Ambani) को जियो प्‍लेटफॉर्म पर एडिशनल डायरेक्‍टर (Additional Director on Jio Platform) का पदभार सौंपा गया है। अनंत के बड़े भाई आकाश और बहन ईशा को पहले से ही रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के अलग-अलग पदभार दिेए जा चुके हैं। 2014 में इन दोनों को रिलायंस टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस का बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर नियुक्‍त किया जा चुका है।