
लॉकडाउन (Lockdown) के इस दौर में, कई लोग जहां इंटरनेट (Internet) का सही इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को इसकी गंदी आदत पढ़ गई है। खासकर युवा वर्ग इंटरनेट के पीछे पागल सा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से सामने आया है। एक युवक लगातार इंटरनेट रिचार्ज कराने के लिए कहता रहा, लेकिन जब परिजनों (Family) ने रिचार्ज नहीं कराया, तो युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। इस बारे में मृतक की मां ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीने से उद्योग-व्यापार (Industrial trade) सब बंद हैं, इस कारण उनके पास पैसा नहीं था और वो इंटरनेट रिचार्ज नहीं करा पाईं। जानकारी मिलते ही, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भिजवा दिया और जांच कर रही है।