रोहित शर्मा को देना होगा फिटनेस टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के, टी-20 और एकदिवसीय मैचों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पिंडली की चोट से उबरकर खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) की वजह से उनके इरादों पर पानी फिर गया था। रोहित को अब, भारतीय टीम की तरफ से जिम्मेदारी संभालने से पहले, फिटनेस टेस्ट (Fitness test) पास करना होगा। उन्हें फरवरी में न्यूजीलैंड (New zealand) दौरे के बीच से ही स्वदेश लौटना पड़ा था। रोहित शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद, मुझे नेशनल क्रिकेट अकादमी जाना होगा और अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा। इसमें पास होने के बाद ही मुझे टीम के साथियों के साथ अभ्यास करने की अनुमति मिलेगी।