
किरण कुमार फिल्म और टीवी के (Film and TV Actor Kiran Kumar) जाने-माने अभिनेता हैं। अभी हाल ही में 74 वर्षीय किरण ने अपनी जांच करवाई थी। उस समय तो उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे। अब जब उनकी रिपोर्ट आई तो उसमें वे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें होम क्वारनटीन (Home Quarantine) में रखा गया है। किरण कुमार ने खुद बताया, “मैं ठीक था और मुझमें कोई लक्षण भी नहीं थे। 14 मई को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल गया था। Covid-19 टेस्ट जरूरी होने के कारण मैंने भी खुद की जांच करवाई जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया।”