
विशेष अदालत ने यस बैंक (Yes Bank) घोटाले के सिलसिले में ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लिया है। इसमें यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) सहित सात अन्य आरोपियों को समन भेजा गया है। दाखिल आरोप पत्र में राणा कपूर, उनकी पत्नी, बेटी व उनसे संबंधित तीन फर्मों एवं अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है। ईडी के वकील हितेन वेनेगावकर (Hiten Venegavkar) का कहना है कि अपराध पर संज्ञान लेने के बाद, मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) रोकथाम अधिनियम के लिए विशेष अदालत ने 8 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किए हैं।