अनिल अंबानी की बढ़ी मुसीबतें

एक समय देश के अमीर लोगों में शुमार अनिल अंबानी अब कर्ज के जंजाल में ऐसे फंसे हैं कि उनका निकलना मुश्किल हो गया है, उनकी मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। ब्रिटेन की एक अदालत ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी (Chairman of Reliance Group Anil Ambani) को 71.7 करोड़ डॉलर, यानी 5,446 करोड़ का भुगतान करने का आदेश दिया है। उन्हें यह रकम चीन के तीन बैंकों (Three banks of China) को 21 दिनों के भीतर ही चुकानी (Return money within 21 days) होगी। चीन के तीन बैंकों- इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) की मुंबई शाखा, चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना ने लंदन की एक अदालत में एक मामला दायर किया था कि उन्होंने अनिल अंबानी की निजी गारंटी की शर्त पर रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को 2012 में 92.52 करोड़ डॉलर (करीब 65 हजार करोड़ रुपये) का ऋण दिया था, लेकिन बाद में कंपनी इसे चुकाने में विफल हो गई।