देश में कोरोना के मामले सवा लाख के करीब

तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) रुकने का नाम नहीं ले रहा। अब कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीजों की संख्या सवा लाख के पार पहुंच गई है, जबकि मौतों का आंकड़ा 3,700 के ऊपर पहुंच गया है। देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण में, कोरोना के बढ़ते मामले प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। कल लॉकडाउन-4 के छठे दिन कोरोना अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,25,101 तक पहुंच गया तथा मरने वालों की संख्या 3,720 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 6,654 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 137 लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी से  51,784 लोग ठीक भी हुए हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।