
दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी (Fastness of Corona cases in Delhi) जारी है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 660 नए मामले (Record 660 new cases) सामने आए हैं। अब दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 12,319 हो गई है। कल शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के मामलों ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब तक कुल 208 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 5,897 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसी तरह कल दिल्ली में 14 नए हॉटस्पॉट (Record 14 New Hotspots) इलाके भी बनाए गए, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट बनने का रिकॉर्ड है। अब राजधानी में कुल 92 कंटेनमेंट जोन (92 Containment Zone) हो गए हैं।