एक साथ दो डिग्री कोर्स करने की होगी छूट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने, एक ही विद्या या दो अलग-अलग विधाओं में, एक साथ दो डिग्री कोर्स करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही छात्र, एक साथ दो डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे। हालांकि, इसमें एक कोर्स नियमित पाठ्यक्रम के तहत होगा और दूसरा ऑनलाइन डिस्टेंट लर्निंग कोर्स (Online distance learning course) के जरिए किया जा सकेगा। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन (Rajneesh Jain) ने गुरुवार को बताया कि हाल ही में भारत में छात्रों को दो डिग्री कोर्स एक साथ करने की इजाजत देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यूजीसी ने इस संबंध में पिछले साल वाइस चेयरमैन भूषण पटवर्धन (Bhushan Patwardhan) की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया है। यूजीसी के अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है कि आयोग इस मुद्दे पर विचार कर रहा है। यूजीसी ने वर्ष 2012 में इस मुद्दे पर एक कमेटी गठित कर इस संबंध में परामर्श भी किया था, लेकिन उसके बाद इसको पीछे छोड़ दिया था। उस समय की कमेटी की अध्यक्षता, तब हैदराबाद यूनिवर्सिटी (University of Hyderabad) के वाइस चांसलर फुरकान कमर ने की थी। उन्होंने सिफारिश की थी कि एक छात्र जिसका यूनिवर्सिटी में नियमित डिग्री पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण हुआ है, वह साथ-साथ एक अतिरिक्त डिग्री कोर्स भी कर सकता है।