‘अम्फान’ पहुंचा बांग्लादेश, 15 की मौत

भारत में तबाही मचाने के बाद ‘अम्फान’ तूफान बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंच गया है। इससे वहां लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है। बांग्लादेश स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की प्रवक्ता आयशा अख्तर (Ayesha Akhtar) ने बताया कि चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली प्रचंड हवा के चलते जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। इसकी वजह से प्रभावित क्षेत्रों में आम जनजीवन पूरी तरह से बाधित हो गया है।