
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं, अब बाहरी परीक्षा केंद्रों की बजाय, छात्रों के अपने ही स्कूलों में आयोजित होंगी। यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने दी। मंत्रालय जुलाई के अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की योजना बना रहा है। इस दिशा में, लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा होने से पहले जिन विषयों की परीक्षाएं हो गई थीं, उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। सीबीएसई ने डेटशीट जारी करने के साथ यह भी कहा है कि परिजन सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार न हो। अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर व अपना सैनेटाइजर (Sanitizer) लेकर आना होगा।