
इस समय लॉकडाउन की वजह से सभी सिनेमा हॉल बंद (All Cinema Halls closed) पड़े हैं। ऐसे में अब निर्माताओं ने अपनी फिल्में इंटरनेट पर चलानी शुरू कर दी हैं। इसी तरह अब नेटफ्लिक्स पर जल्द ही निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म रिलीज (Anurag Kashyap new film on Netflix) होने वाली है, जिसका नाम है -‘Choked: पैसा बोलता है’। इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो चुका है। यह फिल्म ब्लैक मनी पर आधारित है, जिसमें नोटबंदी का एक साधारण महिला के जीवन पर पड़े असर को दिखाया गया है। इस फिल्म में अभिनेता सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं। नेटफ्लिक्स पर इससे पहले भी अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज और वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स आ चुकी हैं।