
सरकार ने 25 मई से सभी घरेलु हवाई सेवाओं (All Domestic Air Services will start from 25 May) को शुरू करने का फैसला किया है। लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से ये हवाई सेवाएं बंद पड़ी हैं। इसके लिए भारतीय विमान प्राधिकरण (Airport Authority of India) ने राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन से हवाई अड्ड़ों पर सार्वजनिक परिवहन और टैक्सी (Public Transport and Taxi) की व्यवस्था करने को कहा है, ताकि यात्रियों और स्टाफ को पहुंचने में कोई परेशानी न हो। यात्रियों को विमान उड़ने से दो घंटे पहले वहां पहुंचना होगा। टर्मिनल के अंदर उन्हीं को प्रवेश मिलेगा, जिनकी उड़ान अगले चार घंटों में होगी। सभी के लिए आरोग्य सेतु पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।