ओडिशा-बंगाल में ‘अम्फान’ का कहर

चक्रवाती तूफान ‘अम्फान (Amphan)’ से ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारी तबाही हुई है। इस खतरनाक तूफान से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है। तूफान ने हजारों घरों को तहस-नहस कर दिया। बड़ी इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। हजारों पेड़ उखड़ गए। तबाही की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जबकि दमदम में 133 रही। अम्फान की वजह से भारी बारिश हुई और कई इलाकों में भारी मात्रा में जलभराव देखने को मिला। हवा की रफ्तार अब थम गई है और तूफान बांग्लादेश (Bangladesh) की तरफ बढ़ गया है।