अब ‘Facebook Shops’ से बेचें सामान

अब फेसबुक के जरिेए भी सामान बेचा जा सकेगा। मंगलवार को फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerburg) ने ‘फेसबुक शॉप्स’ (Facebook Shops) लॉच करने की घोषणा की। इससे व्यापारी अपने उत्पादों को अपने फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम प्रोफाइल या स्टोरीज में जोड़ सकते हैं। यह सेवा बिल्कुल मुफ्त (Free Service) है। अब इसकी मदद से वॉट्सऐप चैट, मैसेंजर और इंस्टाग्राम डायरेक्ट के जरिए सामान बेच तो सकेंगे ही, साथ ही  फेसबुक और इंस्टाग्राम लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान उत्पादों को टैग भी किया जा सकता है। इससे ग्राहक टैग्स के जरिए प्रोडक्ट ऑर्डरिंग पेज पर जाकर सामान खरीद सकते हैं।