
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मेगा राइट इश्यू (Mega Right Issues) खुल रहे हैें। यह योजना आज 20 मई से शुुरू होकर 3 जून 2020 तक चलेगी। इसके द्वारा कंपनी अपने शेयरधारकों (Shareholders) से 53,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने की कोशिश करेगी। कंपनी इसमें से तीन चौथाई रकम का इस्तेमाल अपने पुराने कर्जों को चुकाने के लिए करेगी। राइट इश्यू के तहत आरआईएल के प्रत्येक 15 शेयरों के बदले 1 शेयर दिया जाएगा (1 share for each 15 shares), जो कि 1,257 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित किये जाएंगे। इसके लिए आवेदन करते समय शेयरधारकों को शुरू में 314.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा। शेष 942.75 रुपये की राशि को दो किस्तों में देना होगा। मई 2021 में 25% की किस्त 314.25 रुपये प्रति शेयर और उसके बाद नवंबर 2021 में शेष 50% राशि 628.50 रुपये का भुगतान करना होगा।