कहां बंद रहेंगे डेंटल क्लीनिक ?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) में दांतों के इलाज पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कंटेनमेंट जोन में स्थित डेंटल क्लीनिक (Dental Clinic) को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक ऐसे क्षेत्रों में डेंटल क्लीनिक खोलने की अनुमति नहीं है। डॉक्टर मरीजों को सिर्फ फोन पर ही परामर्श दे सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इससे संबंधित पूरी गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि इसमें डेंटिस्ट और मरीज़ दोनों को खतरा है, क्योंकि मुंह से संक्रमण जल्दी फैलता है। मंत्रालय ने कहा कि अगर बहुत जरूरी हो, तभी उचित सावधानी के साथ मरीज का इलाज किया जाए।