
कोरोना वायरस (Corona Virus) बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के घर (House of Film Producer Boney Kapoor) तक भी पहुंच गया है। बोनी के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर पर एक घरेलु सहायक (Home Assistant) कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस व्यक्तेि का नाम चरण साहू है और इसकी उम्र 23 साल है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को चरण की तबियत खराब होने पर बोनी ने उसकी जांच करवाने के बाद में आइसोलेसन में भेज दिया। आज जांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बोनी ने सोसायटी अथॉरिटीज को इसकी सूचना दी, जिन्होंने बीएमसी को इसकी जानकारी दी। तत्काल ही बीएमसी और स्टेट गवर्मेंट अथॉरिटीज के अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई की और चरण साहू को क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया।