करण मेहरा को बाथरूम में क्या देखने का क्रेज है?

टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक सिंघानिया, यानी करण मेहरा (Karan Mehra) को बाथरूम में नेटफ्लिक्स (Netflix) देखने का शौक है। दरअसल, अभी हाल ही में करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा, दर्शकों से लाइव जुड़े थे, और दोनों ने एक दूसरे की आदतों के बारे में बताया। जब निशा से पूछा गया कि वह करण की कौन सी आदत को बदलना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा कि करण पहले आधा घंटा बाथरूम में नेटफ्लिक्स देखते थे, पर अब लॉकडाउन (Lockdown) में यह बढ़कर एक घंटा हो गया है। करण ने बताया कि कई वह कई शो बाथरूम में बैठकर देख चुके हैं। इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दोबारा शुरू हो गया है। करण कहते हैं कि अपना पुराना शो और अभिनय देखना अच्छा लगता है। गर्व होता है अपना काम देख कर। निशा और करण ने एक साथ मिलकर इस लॉकडाउन में एक म्यूजिकल शो (Musical show) होस्ट किया है, जिसकी घोषणा भी वे जल्द ही करेंगे।