शिवराज सरकार प्रवासी मजदूर की मौत पर सहायता देगी

एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले प्रवासी मजदूर, अगर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से होकर गुजरते हैं और प्रदेश की सीमा में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, तो उनके परिवारों को प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी। दुर्घटना में मृत्यु होने पर स्वजनों को 1 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत राशि उपलब्ध कराने को कहा गया है।