
कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के कारण ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्थित ओप्पो मोबाइल कंपनी (Oppo Mobile Company) को लंबे समय के बाद, पिछले दिनों दोबारा से खोला गया था। कोरोना काल में ऐसी कंपनियों में काम को फिर से सुचारू रूप से चलाने के लिए, कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। अब इस ओप्पो मोबाइल कंपनी के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। इसके बाद, एक बार फिर से इस फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। इस फैक्ट्री में दोबारा काम की शुरुआत अभी 8 मई से हुई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।